समय - सीमा 277
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1033
मानव और उनके आविष्कार 812
भूगोल 249
जीव-जंतु 303
ख़ुशी कौन नहीं चाहता। अंत में जीवन में सबका लक्ष्य खुश रहना ही तो है। परन्तु यह ख़ुशी मिलती कहाँ है? क्या आर्थिक समृद्धि में ख़ुशी छिपी है, या फिर शारीरिक तंदरुस्ती में, या किसी बड़ी गाड़ी या बंगले में? इस ख़ुशी का माप क्या है? सही कहें तो एक ख़ुशहाल ज़िंदगी का राज़ और कुछ नहीं बल्कि हर छोटी चीज़ में ख़ुशी ढूंढना है। आज हम ऐसी ही सीख देती हुई एक वीडियो आपके सामने प्रस्तुत करने जा रहे हैं।
वीडियो की शुरुआत होती है एक बच्चे के साथ, जहाँ वह अकेला बैठा वीडियो गेम खेल रहा होता है। उसके चहरे से साफ़ झलकता है कि वह वीडियो गेम खेलने में भी खुश नहीं है। तभी उसकी माँ बाज़ार से वापस लौट आती हैं। वे अपने साथ इस बच्चे के लिए एक तोहफा लेके आती हैं। इस खुशियों के डब्बे में होता है एक प्यारा सा कुत्ते का पिल्ला। बच्चा भी उसे देख बड़ा खुश होता है लेकिन जैसे ही वह गौर करता है, वह पाता है कि वह पिल्ला अपाहिज है। यह देख वह बच्चा उसमें दिलचस्पी खो बैठता है।
पर फिर वो पिल्ला अपनी नादानी से उस बच्चे के दिल पर ऐसा असर करता है कि वह बच्चा अंत में हँस ही पड़ता है। और आखरी दृश्य देखकर हो सकता है कि आपकी आँखें भी भर आएं। तो तुरंत क्लिक कीजिये ऊपर दी गयी वीडियो पर और बनायें अपने रविवार को और भी बेहतर।
संदर्भ:
1. https://www.youtube.com/watch?v=9iFWyihDvCE