पं. रविशंकर ने जॉर्ज हैरिसन को सिखाया था, सितार वादन

ध्वनि I - कंपन से संगीत तक
01-12-2019 10:00 AM
पं. रविशंकर ने जॉर्ज हैरिसन को सिखाया था, सितार वादन

बीटल्स ग्रुप के विश्व विख्यात कलाकार जार्ज हैरिसन को पं. रविशंकर का आकर्षण ही बनारस खींच लाया था। जार्ज हैरिसन पंडित जी के साथ उनके शिवपुर के निकट तरना स्थित आवास पर काफी दिनों तक साथ रहे। ये वो दौर था जब विश्व में रॉक और पॉप का जोर था। पंडित रविशंकर ने ना सिर्फ इस चलन को बदला साथ ही पूरी दुनिया को भारतीय संगीत का दीवाना बना डाला। इस बात का अंदाजा यूं भी लगाया जा सकता है कि बीटल्स के जॉर्ज हैरिसन, विश्वविख्यात गिटारिस्ट जिमी हैंड्रिक्स (Jimi Hendrix) और वायलिन वादक यहूदी मेनूहिन (Yehudi Menuhin ) के साथ विदेशी संगीत और सितार का संगम हुआ था।

ब्रिटिश पॉप ग्रुप बीटल्स के साथ काम करके रविशंकर ने भारतीय संगीत को पाश्‍चात्‍य संगीत का अंग बनाया था। बांग्‍लादेश की स्‍वाधीनता कंसर्ट में जॉर्ज हैरिसन के साथ रविशंकर शामिल थे। यहूदी मेनुहिन के साथ रविशंकर की जुगलबंदी को संगीत-इतिहास का मील स्तंभ माना जाएगा। ज्यां रामपाल, यामामोतो और मिशासिता जैसे सगीतज्ञों के साथ रविशंकर ने भारतीय संगीत की आध्‍यात्मिकता को पश्चिमी संगीत फलक तक पहुंचाने में योगदान दिया। स्‍वीडन की रॉयल संगीत अकादमी के पोलर संगीत सम्‍मान, पद्मभूषण और 1999 में भारत के सर्वोच्च सम्‍मान भारत रत्‍न से नवाजे गए।

जॉर्ज हैरिसन ने "नॉर्वेजियन वुड (Norwegian Wood)," "टुमॉरो नेवर नोज़(Tomorrow Never Knows)", "लव यू टू (Love You Too)," और "विदइन यू, विदाउट यू (Within You Without You)" आदि गीतों में सितार का संगम किया है।

सन्दर्भ:-
1.
https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/varanasi/george-harrison-came-to-banaras-to-meet-ravi-shankar
2. https://www.outlookhindi.com/story/magazine-698
3. https://www.youtube.com/watch?v=RxI6IkH9Mvo
4. https://www.youtube.com/watch?v=mtSIukfXSU0
5. https://vimeo.com/66413717
चित्र सन्दर्भ:-
1.
https://in.pinterest.com/pin/499899627388383667/?lp=true