अमेरिकी देशों में होली का आयोजन

विचार I - धर्म (मिथक/अनुष्ठान)
28-03-2021 11:57 AM
Post Viewership from Post Date to 02- Apr-2021 (5th day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
11660 0 11660
* Please see metrics definition on bottom of this page.
अमेरिका (USA): अमेरिका में बड़ी संख्‍या में भारतीय रहते हैं तो यहां की संस्‍कृति में भारतीय संस्‍कृति का प्रभाव स्‍पष्‍ट झलकता है। भारतीय त्‍यौहार होली को यहां पूरे जोश के साथ मनाया जाता है जिसमें हजारों की संख्‍या में लोग हिस्‍सा लेते हैं। और भरपूर मनोरंजन के साथ इस त्‍यौहार को मनाते हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=8AVi8WxZzJQ

सूरीनाम (Suriname): सूरीनाम में होली के त्‍यौहार को फग्‍वा (Phagwa) (फागून का त्‍यौहार) के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन लोग पूरी तरह से रंगों से ढके होते हैं और उत्‍साह के साथ इस त्‍यौहार को मनाते हैं, इस दिन यहां हांडी फोड की प्रतियोगिता भी करवायी जाती है।






त्रिनिदाद और टोबागो, (वेस्‍ट इंडिज) (Trinidad & Tobago ( West Indies)): सूरीनाम की ही भांति होली को यहां फग्‍वा (Phagwa) के नाम से जाना जाता है। औपनिवेशिक काल के दौरान बड़ी संख्‍या में गिरमिटिया मजदूरों को वेस्‍ट इंडिज ले जाया गया बाद में वे वहीं बस गए और अपनी धार्मिक और सांस्‍कृतिक गतिविधियों को जारी रखा इसीलिए आज भी यहां होली का त्‍यौहार बड़े हर्षोल्‍लास के साथ मनाया जाता है, जिसका आयोजन एवं उद्देश्‍य पूर्णत: भारत के समान ही होता है।





अर्जेन्‍टीना (Argentina): होली एक ऐसा त्‍यौहार है जिसे मनाने वाले विश्‍व के किसी भी कोने में क्‍यों ना रहें किंतु इसको मानाने का तरीका लगभग समान है। रंग, नाच-गाना, उत्‍साह इसके प्रमुख कारक हैं, अर्जेन्‍टीना में भी इन्‍हीं के साथ होली का त्‍यौहार मनाया जाता है।

ब्राजील (Brazil): हजारों की संख्‍या में लोग एक जगह पर एकत्रित होते हैं और प्‍यार के रंगों के साथ होली का उद्घाटन करते हैं। गानों की धूम पर झूम कर नाचते हैं।

कनाडा (Canada): कनाडा में होली के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, इसकी शुरूआत योगा से की जाती है, फिर लोग रंगों से खेलते हैं। यहां पर भारतीय व्‍यंजन परोसे जाते हैं जिन्‍हें लोग बड़े चाव से खाते हैं।


संदर्भ:
https://www.youtube.com/watch?v=8AVi8WxZzJQ
https://www.youtube.com/watch?v=R5Z01g6nP54
https://www.youtube.com/watch?v=b67W1jrFCTU
https://www.youtube.com/watch?v=4Fu7UYoq3wc
https://www.youtube.com/watch?v=V7zJNdEpZmw
https://www.youtube.com/watch?v=hjCTCq1c2wE
https://www.youtube.com/watch?v=Y932Q3kDs-0