राखी या स्‍नेह के धागे से  स्‍वेच्‍छा से अटूट बंधन में जुड़े वास्तविक व काल्‍पनिक रिश्‍तेदार

अवधारणा II - नागरिक की पहचान
11-08-2022 10:17 AM
Post Viewership from Post Date to 10- Sep-2022 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
1115 7 0 1122
* Please see metrics definition on bottom of this page.
राखी या स्‍नेह के धागे से  स्‍वेच्‍छा से अटूट बंधन में जुड़े वास्तविक व काल्‍पनिक रिश्‍तेदार

सावन  के  रिमजिह्म मौसम के साथ भारत में त्योहारों की श्रृंखला आरंभ हो जाती है जिनमें से एक पवित्र  त्योहार रक्षाबंधन भी है । रक्षाबंधन हिन्दुओं का एक महत्वपूर्ण  पर्व है; यह भारत के अलावा विश्व भर में मनाया जाता है; वे  महिलाएं और पुरुष जिनके मध्‍य रक्‍त संबंध नहीं है, किंतु एक राखी या स्‍नेह के धागे के माध्‍यम से  स्‍वेच्‍छा से एक अटूट बंधन से जूड़े हुए हैं, यह धागा जाति और वर्ग की रेखाओं तथा हिंदू और मुस्लिम विभाजनों को काटता है।  
काल्पनिक परिजन, पारिवारिक रिश्तों के रूप में परिभाषित, रक्त या विवाह पर नहीं बल्कि धार्मिक अनुष्ठानों या घनिष्ठ मित्रता संबंधों पर आधारित, एक प्रकार की सामाजिक संबंध का गठन करते हैं जो कई अप्रवासी समूह को अपने साथ जोड़ते हैं और मुख्‍य समाज में उनके समावेश के लिए अनुकुलित वातावरण प्रदान करते हैं।  भगवान श्रीकृष्‍ण और द्रोपदी काल्‍पनिक रिश्‍तेदारी का प्रत्‍यक्ष उदाहरण है, हालांकि श्री कृष्ण और द्रौपदी जन्म से भाई-बहन नहीं थे, लेकिन उन्होंने एक-दूसरे के लिए प्यार और दोस्ती का एक अनूठा और शक्तिशाली बंधन साझा किया। महाभारत के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण पांचाली के इतने शौकीन थे कि उन्होंने उन्हें 'सखी' कहकर संबोधित किया। एक बार श्रीकृष्‍ण की उंगली कट जाती है और उनके हाथ से खून  बहने लगा। पास खड़ी द्रोपदी ने अपनी साड़ी के पल्‍ले से एक टुकड़ा फाड़ा और केशव के हाथों में बांध दिया । जिसके बाद केशव ने उनकी रक्षा का वचन दिया और आवश्‍यकता पड़ने पर उनके एक एक धागे की कीमत चुकाई।
काल्पनिक रिश्तेदारी एक ऐसा  शब्द है जिसका इस्तेमाल मानवविज्ञानी और नृवंशविज्ञानियों द्वारा रिश्तेदारी या सामाजिक संबंधों के रूपों का वर्णन करने के लिए किया जाता है जो न तो रूढ़िवादी (रक्त संबंध) और न ही आत्मीय ("विवाह द्वारा") संबंधों पर आधारित होते हैं। यह रक्‍त संबंधों के विपरीत है। नृविज्ञान रिश्‍तेदारी  शब्द का इस्तेमाल अतीत में उन रिश्तेदारी संबंधों को संदर्भित करने के लिए करते हैं जो काल्पनिक हैं वास्तविक नहीं। कानूनी अध्ययन के लिए भी नृविज्ञान के प्रारंभिक संबंधों से उपजी, काल्पनिक रिश्तेदारी शब्द का उपयोग कानून के अर्थों में भी किया जा सकता है, इस हद तक कि वैवाहिक और आत्मीय रिश्तेदारी संबंधों को वास्तविक या सच्चा रिश्तेदारी माना जा सकता है।
एक व्यक्ति अपने माता-पिता के करीबी दोस्तों को "चाची" "चाचा" या उनके बच्चों  को "भाई" "बहन" के रूप में संदर्भित कर सकता है, हालांकि यह  एक अच्छा  व्यवहार है  जो  इस तरह वास्तविक मूल्यांकन का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। विशेष रूप से, कुछ उत्तरी अमेरिकी संस्कृतियों में कॉलेज बिरादरी (एक ही जाति के लोगों का समूह ) और संगठन के सदस्यों को संदर्भित करने के लिए "भाई" और "बहन" का उपयोग करते हैं। हालाँकि, ये रिश्ते नातेदारी के रिश्तों की तुलना में आम बात हैं, और यह  ऐसे रिश्तो के  उद्देश्यों की पूर्ति करते हैं जो न तो तुलनीय हैं और न ही एक प्राकृतिक परिवार से हैं।  काल्पनिक परिजन प्रणाली लोगों के नेटवर्क का विस्तार करती है जो एक दूसरे के लिए सामाजिक और आर्थिक पूंजी प्रदान करते हैं तथा इस तरह अप्रवासियों के लिए एक संसाधन का निर्माण करते हैं क्योंकि वे समझौता और समावेशन की समस्याओं का सामना करते हैं। काल्पनिक परिजनों की प्रणाली सामाजिक नेटवर्क का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो अप्रवासियों को एक विशेष स्थान की ओर आकर्षित करती है और उन्हें सामग्री और सामाजिक सहायता प्रदान करती है जो उन्हें एक नए और अक्सर विपरित समाज में शामिल होने में सक्षम बनाती है।

संदर्भ:
https://bit.ly/3QoPCPM
https://bit.ly/3BRubTs
https://bit.ly/3oXyPrA

चित्र संदर्भ
1. राखी के पौराणिक दृश्य को दर्शाता एक चित्रण (prarang)
2. कृष्ण को राखी बांधती उनकी बहन द्रौपती को दर्शाता एक चित्रण (quora)
3. भाई की कलाई में राखी बांधती बहन को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)