रिमोट सर्जरी (Remote surgery) जिसे टेलीसर्जरी (Telesurgery) के रूप में भी जाना जाता है, एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें एक डॉक्टर तब भी मरीज की सर्जरी कर सकता है, जब उसका मरीज शारीरिक रूप से उस स्थान पर मौजूद न हो। यह टेलीप्रेजेंस (Telepresence) का एक रूप है। एक रोबोट सर्जिकल प्रणाली में आम तौर पर एक या एक से अधिक भुजाएँ (सर्जन द्वारा नियंत्रित), एक मास्टर नियंत्रक (कंसोल - Console), और एक संवेदी प्रणाली होती है, जो उपयोगकर्ता को प्रतिक्रिया देती है। रिमोट सर्जरी में रोबोटिक्स (Robotics), दूरसंचार (5g) जैसे हाई-स्पीड डेटा कनेक्शन और प्रबंधन सूचना प्रणाली जैसे तत्व शामिल होते हैं। मेरठ में पैदा हुए और पले-बढ़े एक सर्जन ने रोबोट की सहायता से फेफड़े की शल्य प्रक्रिया सम्पन्न की, तथा अमेरिका (America) में ऐसा करने वाले वे पहले सर्जन बने। 44 साल के डॉ। अंकित भरत फेफड़े प्रत्यारोपण के सर्जिकल डायरेक्टर हैं, और उन्होंने दिसंबर 2018 में रोबोट-असिस्टेड लंग वॉल्यूम रिडक्शन (Robot-assisted lung volume reduction) सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। तो आइए इन वीडियोज के जरिए इसके उदाहरणों पर एक नज़र डालें।