गर्मियों के मौसम के इस रविवार, आनंद लें आइसक्रीम पर आधारित कुछ विश्व गीतों का

ध्वनि I - कंपन से संगीत तक
05-05-2024 09:13 AM
Post Viewership from Post Date to 05- Jun-2024 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2227 79 0 2306
* Please see metrics definition on bottom of this page.

गर्मी के आते ही ठंडी और कुछ खट्टी मिट्ठी चीजों की तलब होने लगती है। और आखिर हो भी क्यों न,इस चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए आजकल हमारे पास तरह-तहत की आइसक्रीम जो मौजूद है।

 पहले तक आइसक्रीम को एक अस्वास्थ्यकर भोज्य पदार्थ के रूप में भी देखा जाता था, किंतु अब हमारे पास आइसक्रीम के इतने स्वास्थ्यप्रद विकल्प मौजूद हैं, जिनका सेवन न करना बहुत कठिन है।


आइसक्रीम की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विश्व संगीत के कई गीत आइसक्रीम पर आधारित हैं। तो आइए इस रविवार आइसक्रीम का आनंद कुछ उन विश्व गीतों के साथ लेते हैं, जो आइसक्रीम पर आधारित हैं।


संदर्भ:

https://tinyurl.com/3csn32xx

https://tinyurl.com/549h5mc4

https://tinyurl.com/ymu4shxr

https://tinyurl.com/yc3994vp

https://tinyurl.com/ynesd34r

https://tinyurl.com/mrv4j5vx

https://tinyurl.com/3bc4ha77