देखिए फ़ुटबाल के वो ऐतिहासिक गोल, जब खिलाड़ियों ने मानव क्षमताओं की हदों को छू लिया

गतिशीलता और व्यायाम/जिम
23-06-2024 02:27 PM
Post Viewership from Post Date to 24- Jul-2024 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2947 83 0 3030
* Please see metrics definition on bottom of this page.

 फ़ुटबाल को दुनियाभर में सबसे ज्यादा खेला और पसंद किया जाने वाला खेल माना जाता है।  ऐसा शायद इसलिए भी है, क्यों कि इस खेल का अभ्यास करने वाले खिलाड़ी को कौशल, लचीलेपन और सहनशक्ति की हदों को छूना पड़ता है। जिस प्रकार तलवार बनाने के लिए लोहे को असहनीय तापमान पर पिघलाया जाता है, उसी प्रकार एक फ़ुटबाल खिलाड़ी भी अपने शरीर की क्षमता को बढ़ाने के लिए हर हद तक गुज़र जाता है। यही कारण है कि फ़ुटबाल के खिलाड़ियों को अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलते हुए देखने भर से ही दर्शकों के भीतर जोश और उत्साह की लहर जाग उठती है। फ़ुटबाल के खिलाड़ियों की कई वर्षों की कड़ी मेहनत तब रंग लाती है, जब उनकी शक्तिशाली किक और फाइटर जेट की गति से किये गए गोल गतिशीलता और व्यायाम/जिम